For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवक की उपचार के दौरान मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा

08:46 AM Sep 08, 2024 IST
युवक की उपचार के दौरान मौत  परिजनों का अस्पताल में हंगामा
समालखा स्थित निजी अस्पताल में हंगामा करते परिजनों को समझाते डीएसपी सतीश वत्स। -निस

समालखा, 7 सितंबर (निस)
समालखा के रेलवे रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि युवक का ठीक से इलाज नहीं किया गया। समालखा चौकी पुलिस इंचार्ज वीरेंद्र पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे।‌ हंगामा बढ़ते देख समालखा एसएचओ नीरज भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की। बाद में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने परिजनों को जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए। पट्टीकल्याणा निवासी जयसिंह ने बताया कि घर मे बने कड़ी चावल खाने से उसके 28 साल के छोटे बेटे अनिल कुमार को उल्टी लगने पर रात करीब एक बजे समालखा रेलवे रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर आए थे। अस्पताल स्टाफ ने 30 हजार रुपये जमा कराए तथा इलाज शुरू कर दिया। कई घंटे के इलाज के बाद सुबह करीब 6 बजे डॉक्टरों ने मरीज की हालत बिगड़ते देख उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे पानीपत के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव वापस समालखा के निजी अस्पताल में लेकर पहुंच गए और हंगामा कर दिया।
मृतक के पिता जयसिंह, भाई सुनील व भाभी सीमा ने अस्पताल पर समय पर व सही उपचार न करने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि अगर वे मरीज को रात को ही रेफर कर देते तो शायद उसे बचाया जा सकता था। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement