इलाज के दौरान युवक की मौत, डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
पानीपत, 21 जनवरी (हप्र)
पानीपत शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल के शव गृह में भिजवाया गया। वहीं पर परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत सेक्टर-13-17 थाना पुलिस को दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नवीन निवासी गांव गढ़ी सिकंदरपुर ने बताया कि उसका 22 वर्षीय भाई प्रवीन नाथ पानीपत में एक निजी अस्पताल में 17 जनवरी से भर्ती था। प्रवीन को दौरे पड़ने की शिकायत थी। निजी अस्पताल के डॉक्टर ने प्रवीन का आॅपरेशन करने के लिए कहा और बताया कि दिमाग के अंदर पानी जमा हो गया है। ऑपरेशन के दो-तीन दिन बाद आप लोग इससे घर ले जा सकते हो। उसका आयुष्मान कार्ड है और डॉक्टर को आयुष्मान कार्ड पर ही इलाज करने के लिए कहा था। उसके अलावा भी डॉक्टर ने उससे 50-60 हजार रुपये इलाज में टेस्ट के लिए मांगे थे।
प्रवीन का 17 जनवरी को ऑपरेशन हुआ और उसके बाद वह चार दिन तक बेहोश रहा। उन्होंने डॉक्टर से प्रवीन का हालचाल जाना तो अस्पताल का स्टॉफ बदतमीजी करने लगा। आयुष्मान की लिमिट खत्म होने की बात कहकर पैसों की मांग करने लगे और इलाज बंद करने की धमकी दी। वहीं 20 जनवरी को डाक्टर ने बताया कि अब इसकी मौत हो गई है। आरोप लगाया कि मृतक प्रवीन का अंगूठा डाक्टर ने अपने किसी प्रकार के कागजों पर लिया है।
कमेटी करेगी मामले की जांच : सीएमओ
सीएमओ डा. जयंत आहूजा ने बताया कि इस मामले में कमेटी बनाकर जांच की जाएगी और किसी की लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।