सड़क हादसे में युवक की मौत, कालका गांधी चौक पर लोगों ने लगाया जाम
06:42 AM Dec 04, 2024 IST
कालका (पंचकूला), 3 दिसंबर (हप्र)
कालका में गाड़ी की टक्कर लगने से सड़क हादसे में मारे गए युवक की मौत के आरोपी गाड़ी के चालक की गिरफ्तारी न होने के विरोध में मंगलवार को कालका के गांधी चौक पर लोगों ने जाम लगा कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कालका से पिंजौर की ओर आने वाला, पिंजौर से कालका की समेत रेलवे रोड का ट्रैफिक भी जाम हो गया।
जाम लगाकर बैठे लोगों का कहना था कि एसीपी ने आरोपी पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर सोमवार शाम को प्रदर्शन खत्म करवाया था, लेकिन मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें जाम लगाने पर मजबूर होना पड़ा। यह जाम करीब ढाई घंटे तक चला और आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ लेने के बाद लोगों द्वारा जाम खोल दिया गया।
इससे पहले पिंजौर के थाना प्रभारी सोमवीर ढाका और कालका के थाना प्रभारी हरि राम मौके पर पहुंचे और जाम लगा कर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग अपनी मांग पूरी होने तक जाम न खोलने की बात पर अड़े रहे। इस दौरान कुछ लोगों की पुलिस अधिकारियों से बहस भी हुई। दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस अधिकारियों द्वारा मृतक के भाई, परिजनों और दोस्तों को गाड़ी चालक को हिरासत में लेने की फोटो दिखाई और पुलिस के साथ गए जाम लगाने वाले पक्ष के एक व्यक्ति ने फोन पर चालक को पकड़ में लेने की पुष्टि की तो प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जाम खोल दिया। गौरतलब है कि 29 नवंबर की रात को हुए एक सडक़ हादसे में घायल 21 वर्षीय युवक धनवीत की इलाज के दौरान पीजीआई मौत हो गई थी।
"मामले में कार चालक माइनर है उसे उसके घर वालों ने ही पुलिस के सामने पेश किया है। उसे पकड़ लिया गया है। गाड़ी भी उनके घर से बरामद कर ली गई है। हिरासत में लिए गए माइनर को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।"
-जोगिंद्र शर्मा, एसीपी कालका
-जोगिंद्र शर्मा, एसीपी कालका
Advertisement
Advertisement