शादी के पांचवें दिन युवा वकील की दुर्घटना में मौत
अबोहर, 19 दिसंबर (निस)
बुधवार देर रात तेज गति थार गाड़ी सड़क किनारे खड़ी ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गई जिससे गांव चननखेड़ा निवासी चालक युवा वकील सुजोत सिंह बराड़ की मौत हो गई। मृतक वकील की पांच दिन पहले ही शादी हुई थी और वह अबोहर के मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन का भतीजा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया है। इस घटना के शोक स्वरूप आज अबोहर तहसील के सभी वकीलों ने अपना कामकाज ठप्प रखा। गांव चननखेड़ा के पास ढाणी बुग्गेवाली निवासी 26 वर्षीय एडवोकेट सुजोत बराड़ पुत्र सुखजिंदर सिंह बुधवार देर सायं थार गाड़ी में मलोट की ओर से आ रहा था । उसकी थार गाड़ी सड़क पर खड़ी ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। जबकि उसमें सवार एडवोकेट सुजोत बराड़ बुरी तरह से घायल हो गया। घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों ने ऐम्बूलेंस के माध्यम से उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे रैफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे मैक्स अस्पताल बठिंडा ले गए जहां पहुंचने के कुछ समय बाद ही देर रात उसकी मौत हो गई। सुजोत सिंह बराड़ का विवाह पांच दिन पहले ही गांव दलमीरखेड़ा निवासी लड़की के साथ श्रीगंगानगर के पैलेस में धूमधाम से हुआ था।