मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवा पीढ़ी को सामाजिक समरसता, पुरानी संस्कृति की जानकारी जरूरी : बीरेंद्र सिंह

06:11 AM Dec 03, 2024 IST
उचाना में बांगर उत्सव को लेकर मीटिंग लेते पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह। -हप्र

उचाना(जींद), 2 दिसंबर (हप्र)
नव वर्ष पर उचाना के राजीव गांधी कॉलेज में आयोजित होने वाले बांगर उत्सव-3 को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह एवं पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह ने इस आयोजन के लिए गठित की गई कमेटी की मीटिंग सोमवार को ली।
बैठक में बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से न केवल जींद जिला, बल्कि जींद के चारों तरफ फैले बांगर क्षेत्र के लोगों को जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम पूरी तरह गैरराजनीतिक रहेगा। इसका मकसद इस क्षेत्र में सामाजिक समरस्ता, भाईचार, बंधुतत्व की भावना पैदा करने के साथ-साथ इस क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में आज की युवा पीढ़ी को बताना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए जिला जींद, रोहतक, हिसार, कैथल, करनाल के कॉलेजों को भाषण, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए निमंत्रण भेजे जाएंगे। हर साल की तरह विभिन्न प्रतियोगिताएं बांगर उत्सव में होंगी। इन प्रतियोगिताओं में महिला एवं पुरुष वर्ग रस्साकसी, युवाओं के लिए 1500 मीटर दौड़, महिलाओं के लिए तीन टंगी, मटकी दौड़, 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के लिए गोला फैंक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल एवं सामूहिक नृत्य एवं गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बांगर के क्षेत्र के विकास को दर्शाती प्रदर्शनी सहित अन्य आयोजन होंगे।

Advertisement

Advertisement