संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-7 में युवा उद्यमियों की प्रतियोगिता
पंचकूला, 17 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा शिक्षा विभाग के आयुक्त व सचिव पंकज अग्रवाल, राज्य परियोजना निदेशक जितेंद्र दहिया के कुशल नेतृत्व में 12वीं कक्षा के व्यावसायिक शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं विद्यार्थियों के लिए कौशल उद्यमी चैलेंज कार्यक्रम का आयोजन समग्र शिक्षा के तहत करवाया जा रहा है। जिला समन्वय अधिकारी, समग्र शिक्षा पंचकूला द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-7 में उद्यमियों के विचारों से संबंधित एक प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मयंक वर्मा तथा सिटी मजिस्ट्रेट पंचकूला विश्वनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मयंक वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा शिक्षा विभाग हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों में कौशल को पहचान कर उसे सही दिशा देने का काम कर रहा है जिससे कि भविष्य में यह विद्यार्थी अपना उद्यम कर देश के लिए तथा समाज को विकसित करने में अपना योगदान दे सके। जिला सामान्य अधिकारी संध्या मलिक ने बताया कि आज जिले में प्रथम पांच युवा उद्यमियों की दूसरी राउंड की प्रतियोगिता करवाई गई । दूसरे राउंड तक पहुंचने के लिए इन आदमियों को विभाग द्वारा सीट बनी दी गई थी जिससे कि वह अपने उद्यम को और बेहतरीन से प्रदर्शित कर सकें प्रथम आने वाली टीम राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में 23 जनवरी 2025 को भाग लेगी।
इस कंपोनेंट की इंचार्ज अनु शर्मा ने बताया कि दूसरे राउंड की प्रतियोगिता में कुल 29 टीमों के 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 26 के एमएसएमई के सदस्य तथा उद्यम फाउंडेशन के एक्सपर्ट्स रहे।
प्रतियोगिता के नतीजे इस प्रकार रहे प्रथम स्थान सार्थक राज की मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 के उद्यम “जेन टी” ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 के होममेड आयुर्वेद प्रोजेक्ट में प्राप्त किया तीसरे स्थान पर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर रानी की टीम का आर्टफुल फैशन चौथे स्थान पर राजकी ए संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 का बिजनेस वेस्ट तथा पांचवें स्थान पर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरनी हिल्स का वेजिटेबल्स फ्रॉम मोरनी रहा।