बेदाग छवि के व्यक्ति को आप देगी टिकट
06:28 AM Sep 10, 2021 IST
Advertisement
चंडीगढ़/पंचकूला, 9 सितंबर (नस)
Advertisement
चंडीगढ़ में आप के प्रभारी एंव वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह ने साफ कर दिया नगर निगम चंडीगढ़ के चुनाव में भी आप पार्टी बेदाग छवि के व्यक्ति को प्राथमिकता देते हुए टिकट देगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल की छवि ने दिल्ली में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है उसी प्रकार चंडीगढ़ में प्रत्याशियों व विकास का मॉडल दिल्ली की तर्ज पर होगा। जरनैल सिंह ने कहा कि केन्द्र में सरकार भी बीजेपी की, गवर्नर, सलाहकार व प्रशासन भी बीजेपी का उसके बाबजूद भी दिल्ली के पैटर्न पर नीड बेस चेंज की नामंजूरी ने हाउसिंग बोर्ड के मकानों में रहने वाले लाखों लोगों के दिल मे ठेस पहुंचाई है जिसका खामियाजा बीजेपी को नगर निगम चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
Advertisement
Advertisement