महंगे दामों पर दवाइयां खरीदने से मिलेगा छुटकारा : अमन अरोड़ा
संगरूर, 13 जनवरी ( निस)
लोहड़ी पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम निवासियों को एक और तोहफा दिया है। सिविल अस्पताल सुनाम में लगभग 3.68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जोनल ड्रग वेयरहाउस का नींव पत्थर रखते हुए कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि वेयरहाउस के बनने से न केवल संगरूर, बल्कि अन्य जिलों के सरकारी अस्पतालों में भी दवाइयों की कमी दूर होगी। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा स्टोर होगा, जहां 15 से 18 करोड़ रुपये की सभी प्रकार की दवाइयां हर समय उपलब्ध रहेंगी और जिलों की आवश्यकता के अनुसार यहां से इन दवाओं की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पंजाब का चौथा जोनल ड्रग वेयरहाउस है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी क्रांति लाने का जरिया साबित होगा। अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सार्वजनिक हितों को प्राथमिकता देते हुए राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में अहम परियोजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में दवाइयों की कमी के कारण लोगों को निजी केमिस्ट की दुकानों से महंगे दामों पर दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं।