आप क्लीनिक में डेंगू के होंगे फ्री टेस्ट
07:10 AM May 27, 2025 IST
राजपुरा, 26 मई (निस)
जिले के सभी आम आदमी कलीनिक में डेंगू के टेस्ट मुफ्त किये जायेंगे। सिविल सर्जन पटियाला, डाॅ. जगपालइंद्र ने बताया कि इस बार विभाग ने डेंगू के मामले में कमी लाने का लक्ष्य रखने के बाद सभी अरोग्य केंद्रों के मेडिकल अफसरों व स्टाफ को आनलाइन ट्रेनिंग दी है। जिला एपीडेमोलोजिस्ट डाॅ. सुमित सिंह ने आनलाइन सैशन के दौरान डेंगू के लक्षण, अचानक पेट में दर्द होना, बीपी कम होना, 24 घंटे से ज्यादा पेशाब का न आना, नाक या मसूड़ों से रक्त बहना आदि सामने आने पर मरीज़ को तुरंत अस्पताल में पहुंचाने के बारे में बताया।
Advertisement
Advertisement