जलभराव के विरोध में सड़कों पर उतरी आप
गुरुग्राम, 7 अगस्त (निस)
एमसीजी के दावों के बावजूद घंटे भर की बरसात ने गुरुग्राम की गलियों में जलभराव कर दिया। कई वर्षों से लोगों के घर, गोदाम और दुकानों में बारिश का पानी सीवरेज के साथ मिलकर आता है, सामान तहस-नहस हो जाता है, गाड़ियां और बाइक खराब हो जाती है लेकिन प्रशासन कोई बदलाव नहीं कर पाया है। हर वर्ष यही स्थिति है, जनता त्रस्त है और सभी पार्षद चैन की नींद सो रहे हैं। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच, धर्मेंद्र खटाना ने बताया कि टूटी सड़कों में गड्ढा कहां है इससे अनजान जनता कहां गिरेगी यही डर मन में रहता है। कुछ दिन पहले एक बच्चे की ऐसे ही एक गड्ढे में गिरकर मौत हो गई थी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि इसके जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर रजिस्टर्ड होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी के बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने कहा निगम का भ्रष्टाचार हाल ही में सामने आया है ।
करोड़ों रुपए खर्च के जो रेन वॉटर ड्रेन सिस्टम सेक्टर 31 और 40 के लिए बनाया, जीएमडीए ने खुलासा किया है की आखिरी के 120 मीटर बने ही नहीं थे, तो जल निकासी कैसे होती। आधे घंटे की बारिश सेक्टर 31 और 40 के निवासियों की हालत खराब कर देती है। अब दोबारा 57 लाख रुपए देकर 120 मीटर की पाइप डाली जा रही है। जनता से लिया हुआ टैक्स इसी तरह गुरुग्राम निगम लुटा रहा है।
बरसाती नाले में 7 साल का बच्चा गिरा
गांव का गाडोली में एक नाले के तेज बहाव में 7 साल का बच्चा निशांत बह गया। देर शाम तक उसकी खोज की जा रही थी। लोगों में इस बात को लेकर रोष था कि इस नाले में पिछली बार भी एक बच्चे की मौत हो गई थी। नगर पालिका, नगर निगम और जीएमडीए एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए इस खुले नाले का कोई प्रबंध नहीं किया। लगभग 4:00 बजे निशांत इस नाले के पास से जा रहा था कि अचानक पैर फिसल जाने के कारण उसमें जा गिरा। प्रशासन की ओर से तुरंत ही फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और गोताखोरों की टीम को मौके पर पहुंचाया गया । खबर लिखे जाने तचक बचाव कार्य जारी था।