खुद अनुभव कर मिलता है जीवन का प्रेक्टिकल नॉलेज : धूमल
हमीरपुर, 31 जुलाई (निस)
किताबें हमें केवल ज्ञान देती हैं, जीवन का प्रेक्टिकल नॉलेज हमें खुद देखकर और अनुभव कर मिलता है। सोमवार को जिला मुख्यालय के परिधिगृह में संसद भारत दर्शन योजना के तहत भारत भ्रमण पर निकले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की होनहार बेटियों के 23 सदस्यीय दल को प्रोत्साहित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही। भारत भ्रमण पर निकलने से पहले इस दल में जा रही सभी 21 होनहार बेटियों सहित दो अध्यापिकाओं व बेटियों के अभिभावकों और उपस्थित कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की बेटियां अपने प्रदर्शन के दम पर भारत घूमने जा रही हैं। बच्चियों को बधाई देते हुए कहा कि इनका चयन उनका सिलेक्शन इनकी योग्यता के कारण हुआ है। इन्होंने इंटरव्यू दिया और पूरे हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से ये 21 बच्चियां टॉप पर रहीं। धूमल ने सलाह दी कि भ्रमण पर जा रही बेटियां अपने साथ डायरी रखें और जो चीज उन्हें प्रभावित करे, जो जगह स्थान अच्छा लगे, उसकी जानकारी डायरी में नोट कर लें।