बेहतर तैयारी कर पायें सरकारी जॉब
कुमार गौरव अजीतेन्दु
साल 2024 का अंतिम माह दिसंबर शुरू होने वाला है और ऐसे में एक बार फिर से आपके समक्ष हैं अपने कैरियर को बेहतर और स्थाई रूप देने के लिए ढेर सारे अवसर। तो ध्यान से पढ़िये, योग्यता आदि जांचिये और कीजिये आवेदन।
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में मौका
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न विषयों में इंजीनियर, उप प्रबंधक, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और सहायक महाप्रबंधक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना निकाली है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया वेबसाइट पर चालू है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2024 रखी गयी है। इस प्रक्रिया के जरिये कुल 58 पदों को भरना है, जिसमें इंजीनियर के लिए 6, उप प्रबंधक के लिए 24, प्रबंधक के लिए 24, वरिष्ठ प्रबंधक के लिए 3 और सहायक महाप्रबंधक के लिए एक पद शामिल है। हालांकि पदों की संख्या में बदलाव हो सकता है। उल्लिखित पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 से 36 वर्ष के बीच है। चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक साइट recruitment.eil.co.in पर विस्तृत विवरण देख सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है।
पूर्वी रेलवे में भर्ती
पूर्वी रेलवे ने ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती निकाली हुई है। जिस के तहत स्तर-1, 2, 3, 4 और 5 की रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार आरआरसी/ईआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org. और rrcrecruit.co.in के माध्यम से अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया अभी 14 दिसंबर, 2024 तक चलेगी। यह भर्ती खेल कोटे के तहत की जाएगी। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए जिसकी गणना की तिथि 01.01.2025 होगी। चयन प्रक्रिया में 50 अंकों के लिए मानदंडों के अनुसार मान्यता प्राप्त खेल उपलब्धि का मूल्यांकन, 40 अंकों के लिए खेल कौशल, शारीरिक फिटनेस और ट्रायल के दौरान कोच के अवलोकन और 10 अंकों के लिए शैक्षिक योग्यता शामिल है।
भारतीय नौसेना में अवसर
भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से 6 दिसंबर से उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में कुल 36 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 7 रिक्तियां महिलाओं के लिए हैं। अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 2 या इसके समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। जो अभ्यर्थी बीई/बीटेक के लिए जेईई मेन 2024 में सम्मिलित हुए हैं, उन्हें सेवा चयन बोर्ड के लिए कॉल-अप एनटी द्वारा प्रकाशित जेईई मेन ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट 2024 के आधार पर जारी किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2006 से 1 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। इस नौकरी के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
सेवानिवृत्त लोगों को भी मौका
नौकरी से सेवानिवृत्त लोगों के लिए बेहतरीन मौका है, क्योंकि दिल्ली मैट्रो में निकली भर्ती केवल उन्हीं लोगों के लिए हैं। हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तिथि 3 दिसंबर, 2024 है। चयन डीएमआरसी के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस परीक्षा के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 87,800 रुपये वेतन दिया जाएगा।
सीमा सड़क संगठन में अवसर
सीमा सड़क संगठन में नौकरी पाने के इ्च्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका आया है। वे आधिकारिक वेबसाइट (bro.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया चालू है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 466 पदों को भरना है, जिसमें ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइजर, टर्नर, मशीनिस्ट और ऑपरेटर समेत कई अन्य पद शामिल है। उम्मीदवारों का 10वीं पास होना आवश्यक है। न्यूनतम आयु सीमा सभी पदों के लिए 18 वर्ष है। ऊपरी आयु सीमा अलग-अलग रखी गयी है, कुछ पदों के लिए यह 27 वर्ष है तो शेष के लिए 25 वर्ष है। सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा वहीं अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।