छात्रवृति के लिए 15 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
07:32 AM Aug 07, 2023 IST
सोलन, 6 अगस्त (निस)
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्रों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश में विद्याधन छात्रवृति शिबूलाल परिवार द्वारा 1 जुलाई 2023 से शुरु कर दी गई है। इसके लिए प्रदेश के वह छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 80 फीसदी या अधिक अंकों के साथ वर्ष 2023 में 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दिव्यांग छात्रों के लिए 70 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इसके अलावा छात्रों के परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। छात्र इसके लिए 15 सितंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डब्ल्यू डब्ल्यूडब्ल्यूडॉटविद्याधनडॉट ओआरजी पर आवेदन करें।
Advertisement
Advertisement