योगराज राणा नेकदिल प्रवृत्ति के शख्स थे : अनिल धंतोड़ी
जगाधरी (हप्र)
बुधवार को जगाधरी के एंबियंस रिजोर्ट में भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र राणा के पिता स्व. योगराज राणा की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना सभा हुई। इसमें पूर्व विधायकों, पूर्व चेयरमैनों सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. योगराज को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस के नेता एवं पूर्व विधायक अनिल धंतोड़ी ने कहा कि इस परिवार से उनका तीस साल का नाता है। योगराज राणा जी नेकदिल प्रवृत्ति के इंसान थे। उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा हाथ बढ़ाया। स्व. योगराज को सीएम के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्शपाल सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, कांग्रेस नेता सतपाल कौशिक, निलय सैनी, भाजपा के जिला प्रधान राजेश सपरा, अग्रवाल युवा मंच के जिला प्रधान आशीष मित्तल, पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह, पूर्व मेयर मदन चौहान, रमन त्यागी, पूर्व चेयरमैन मनोज गुप्ता, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर, शिक्षाविद् डा. एमके सहगल, डा. महेश शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश सचदेवा, पूर्व सीनियर वाइस मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, पूर्व चेयरमैन सरदार अमरजीत सिंह, भारत शर्मा बब्बू, कांग्रेस नेता गुरबाज सिंह संधू, प्रो. राय सिंह गुर्जर, कुलजीत चौहान, पूर्व प्रधान पंडित राजकुमार त्यागी, बसंत सिंह राणा, मुस्तकीम कांसेपुर, संदीप राणा,एडवोकेट संजीव भूखड़ी, सरदार कृपाल सिंह गिल, अशोक चावला, पूर्व डीएफएससी सुरेंद्र धोलरा, सतीश तेजली, राजकुमार शर्मा गैस एजेंसी संचालक, अरशद पोसवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।