मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

योगिता को मिला इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार

10:53 AM Dec 03, 2024 IST

भिवानी (हप्र) : गांव हालुवास निवासी रोडवेज इंस्पेक्टर सरजीत सिंह की नातिन योगिता ने 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अलवर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। योगिता अलवर जिले के गांव शाहजहांपुर स्थित शिशु निकेतन सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। योगिता की उपलब्धि पर उन्हें इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के तहत 40 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिली। सरजीत ने बताया कि योगिता ने 8वीं की बोर्ड परीक्षा में 600 में 593 अंक हासिल किए थे। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि योगिता की न केवल मेहनत एवं लगन का प्रतीक है, बल्कि विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिद्धता को दर्शाती है।

Advertisement

Advertisement