अमित शाह को टिप्स दें योगी आदित्यनाथ, जानें AAP प्रमुख केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा....
नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा)
Kejriwal Security: आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस (Punjab Police) के जवानों को वापस बुलाए जाने के एक दिन बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को इसे ‘शुद्ध राजनीति' करार दिया।
इस दौरान केजरीवाल उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र किया। केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गैंगस्टरों को खत्म करने का दावा करने वाले वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली के गैंगस्टरों पर लगाम लगाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को ‘टिप्स' देनी चाहिए।
केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे खेद है कि व्यक्तिगत सुरक्षा का राजनीतिकरण किया गया है।'' इससे पहले आप प्रमुख द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को बृहस्पतिवार को उनकी कार पर हमला करने दिया था।
हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया। केजरीवाल ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में ‘गैंगस्टरों' की गतिविधियों के कारण दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शाह पर कटाक्ष किया।
यह भी पढ़ेंः ब्रिटिश संसद में उठा फिल्म Emergency का मुद्दा, Kangana Ranaut ने की बड़ी टिप्पणी
आप प्रमुख ने कहा कि ‘उनकी सुरक्षा वापस लेने' के पीछे ‘शुद्ध राजनीति' है। उन्होंने कहा कि कम से कम व्यक्तिगत सुरक्षा और संरक्षा को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस की टुकड़ियों को हटा दिया गया है।