टेनिस में योगेश कोहली ने वर्ल्ड मास्टर आईटीएफ का खिताब जीता
06:37 AM Feb 27, 2025 IST
हिसार, 26 फरवरी (हप्र)
हैदराबाद में 22 से 26 फरवरी तक आयोजित वर्ल्ड मास्टर आईटीएफ सीनियर रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट का खिताब हिसार के सीनियर टेनिस खिलाड़ी योगेश कोहली ने अपने नाम कर लिया है। यह योगेश कोहली का वर्ष 2025 का पांचवां अंतर्राष्ट्रीय खिताब है। इससे पहले उनकी सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग 141 थी, लेकिन इस खिताब के बाद उनकी रैंकिंग दुनिया में 100 के करीब पहुंच जाएगी। योगेश कोहली की इस उपलब्धि पर टेनिस एसोसिएशन हिसार के अध्यक्ष सतिंदर सिंह और निदेशक खेल डॉ. लूथरा ने उन्हें बधाई दी और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योगेश कोहली अन्य टेनिस खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।
Advertisement
Advertisement