For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कजाकिस्तान में बॉक्सिंग चैंपियनशिप में योगेश ढांडा ने जीता स्वर्ण

10:56 AM Dec 11, 2023 IST
कजाकिस्तान में बॉक्सिंग चैंपियनशिप में योगेश ढांडा ने जीता स्वर्ण
कैथल के किठाना में योगेश का स्वागत करते गांव वासी। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

Advertisement

गांव किठाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किठाना में योगेश ढांडा के कजाकिस्तान में हुई जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और वर्ल्ड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने पर गांव किठाना की पंचायत और ग्राम वासियों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। सरपंच अनिल चहल ने योगेश और उसके प्रशिक्षकों राजेंद्र कोच, विक्रम ढुल, गुरमीत सिंह बॉक्सिंग कोच का स्वागत ढोल-ढमाकों के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए और देश भक्ति के नारों के साथ पूरे गांव में रोड शो किया। लगभग 100 मोटरसाइकिल और 50 के लगभग कारों का काफिला स्वागत के लिए इकट्ठा हुआ। सारा गांव योगेश के सम्मान में स्वागत के लिए पहुंचा। इस अवसर पर दीप मालिक जिला परिषद चेयरमैन, दलबीर चहल एडवोकेट, बीर नंबरदार, रमेश चहल एईओ कैथल, राजेश हैंडबॉल कोच, गुरमेल हैंडबॉल कोच भीम अवॉर्डी, हरपाल ढांडा, गुरनाम मास्टर, संदीप ढांडा, संदीप डीपीई, रविंद्र भट्टी, सुभाष शर्मा ने पहुंच कर योगेश ढांडा और प्रशिक्षकों को बधाई दी। योगेश ने अपनी जीत का श्रेय अपने प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह, विक्रम ढुल डीपीई, सीनियर बॉक्सिंग कोच गुरमीत सिंह और अमरजीत सिंह और अपने पिता रणधीर सिंह और अपने भाइयों और सीनियर को दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement