मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

योगेश ढांडा का कजाकिस्तान जूनियर एशिया चैंपियनशिप में चयन

01:36 PM Jun 25, 2023 IST

कैथल, 24 जून (हप्र)

Advertisement

रोहतक में 20 से 24 जून तक राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग कैंप में हुए ट्रायल में कैथल से योगेश ढांडा का चयन कजाकिस्तान में होने वाली जूनियर एशिया चैंपियनशिप के लिए हुआ है। कोच राजिंदर सिंह, विक्रम ढुल और गुरमीत सिंह ने बताया कि योगेश ढांडा एक बेहतरीन और कठिन परिश्रमी खिलाड़ी है] जिसकी मेहनत आज रंग लाई है। नेशनल चैंपियनशिप में भी योगेश ढांडा को बेस्ट प्लेयर चुना गया था। कैथल पहुंचने पर योगेश ढांडा का आरकेएसडी संस्था में चल रहे बॉक्सिंग सेंटर पर स्वागत किया गया। योगेश ढांडा के पिता रणधीर ढांडा शिक्षा विभाग में पीटीआई के पद पर कार्यरत हैं और एथलेटिक के खिलाड़ी रहे हैं। इस अवसर पर सुनील चौधरी कोषाध्यक्ष आरकेएस डी संस्था, डीएसओ सुमन मलिक, पवन धीमान, बूटा सिंह, मोहिंदर पीटीआई, सुनील पीटीआई, संदीप, प्रवीन, अरुण, डॉ. गुरदीप भोला, अनूप आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
एशियाकजाकिस्तानचैंपियनशिपजूनियरढांडायोगेश