मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कैथल के योगेश बहादुर बने ओडिशा के डीजीपी

08:24 AM Aug 18, 2024 IST
योगेश बी. खुरानिया।

कैथल, 17 अगस्त (हप्र)
आईजी कॉलेज के संस्थापक सदस्य मोहन बहादुर खुरानिया एडवोकेट के बेटे योगेश बहादुर खुरानिया ने ओडिशा प्रदेश का डीजीपी बनकर कैथल सहित हरियाणा का नाम रोशन किया है। यहां जैसे ही योगेश के डीजीपी बनने की खबर मिली तो खुरानिया परिवार को शुभकामनाएं देने वाले शुभचिंतकों, मित्रों, सगे-संबंधियों का तांता लग गया। योगेश के चाचा एडवोकेट जगदीश बहादुर खुरानिया व राम बहादुर खुरानिया एवं एडवोकेट अरविंद खुरानिया ने बताया कि योगेश बहादुर खुरानिया को सराहनीय सेवाओं के लिए राज्यपाल पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक सहित कई प्रशंसाए और पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। ओडिशा सरकार ने 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी वाईबी खुरानिया को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement