योगेश, अंजलि बने सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक
रेवाड़ी, 19 मार्च (हप्र)
नगर के केएलपी कॉलेज द्वारा जिले के गांव बीकानेर के आर्य समाज मंदिर में आयोजित सात दिवसीय एनसीसी शिविर के समापन पर हवन-यज्ञ करवाया गया। स्वयंसेवकों ने मंदिर में फूलों की रंगोली, मंच सजावट और मंदिर की सफाई की। तत्पश्चात, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अमित गुप्ता, विशिष्टातिथि कपिल गोयल, प्राचार्य डा. कविता गुप्ता, रिटायर्ड प्रिंसिपल रामहेर सिंह, दयाराम आर्य व जयप्रकाश आर्य थे। सभी ने स्वयंसेवकों का अपने ज्ञान और अनुभव से मार्गदर्शन किया। मंच संचालन डा. पारुल मित्तल ने किया। डा. रेखा शर्मा ने सभी के पुरस्कारों की घोषणा की। शिविर के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार योगेश व अंजलि, सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का अवार्ड चमन व अंजलि को दिया गया।
इस मौके पर संदीप खंडेलवाल, हेमंत अग्रवाल, प्रदीप अहलावत, डा. दिनेश शर्मा, राकेश सिंघल, डा. मेघना शर्मा, डा. विवेक कुमार, डा. ममता शर्मा, मोनिका कुमारी, डा. किरण बाला आदि मौजूद रहे।