मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

योगासन स्टूडियो से युवाओं को रोजगार मिलने की अपार संभावनाएं : जयदीप

09:59 AM Jul 04, 2024 IST
रेवाड़ी में बुधवार को हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डाॅ. जयदीप आर्य का स्वागत करते संस्थान के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 3 जुलाई (हप्र)
हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष व योगासन भारत के महासचिव डा. जयदीप आर्य बुधवार को दिल्ली रोड स्थित नव सृष्टि योग एवं शोध संस्थान में योग स्टूडियो का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उनका संस्थान के संस्थापक व योगासन खेल संघ रेवाड़ी के अध्यक्ष डा. युद्धवीर यादव, योग विशेषज्ञ डा. राकेश छिल्लर, नीतीन कुमार व उनकी टीम ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। डा. जयदीप आर्य ने कि आगामी में वर्षों में योगासन स्टूडियो के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलने की अपार संभावनाएं पैदा होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से खेल मंत्रालय तथा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डा. पीटी उषा के विशेष प्रयासों से योग को एशियन खेलों में सम्मिलत कर लिया गया है, जो कि भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हरियाणा योग आयोग व पूरे भारतवर्ष में योगासन भारत के द्वारा योगासन स्टूडियो की एक बड़ी शृंखला के सत्यापन का कार्य आने वाले समय में किया जाएगा। ये योगासन स्टूडियो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानदंडों पर आधारित होंगे तथा योगासन के अच्छे कोचों के द्वारा संचालित किए जाएंगे। जिसके माध्यम से रोजगार तथा सेवा का एक अनूठा प्रकल्प शुरू किया जा सकेगा।
उन्होंने युवाओं से योगासन को रोजगार के रूप में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने डा. राकेश छिल्लर से जिले में चल रही योगशालाओं की प्रगति रिपोर्ट ली। इस अवसर पर योगासन कोच प्रियंका, जयदीप, पवन भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement