मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

योग से मजबूत होता है तन-मन : योगेश्वर दत्त

11:05 AM Jun 22, 2025 IST
योगेश्वर दत्त को स्मृति चिह्न भेंट करते कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार।(हप्र)

महेंद्रगढ़, 21 जून (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) महेंद्रगढ़ में आयुष मंत्रालय की ओर से विद्यार्थियों, शिक्षकों, शोधार्थियों, कर्मचारियों व उनके परिवारजनों तथा स्थानीय गांवों के लोगों ने योगाभ्यास किया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार के साथ मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री योगेश्वर दत्त उपस्थित रहे।
आयोजन में मुख्य अतिथि योगेश्वर दत्त ने कहा कि योग भारत की पुरातन पहचान का प्रतीक है और इसे समूचे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहचान दिलाई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार, समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा व मुख्य अतिथि योगेश्वर दत्त नेे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित योग शिविर व विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

Advertisement

Advertisement