छात्रों का सुखना लेक पर योग शो
10:13 AM Sep 13, 2023 IST
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सेक्टर-20 बी की एनएसएस ने मंगलवार को सुखना लेक पर प्लॉग रन और योगा शो का आयोजन किया। एनएसएस की प्रोग्राम अधिकारी सुनीता श्योराण और कमलजीत कौर के नेतृत्व में पहले 75 स्वयं सेवकों ने ‘फिट इंडिया स्वस्थ भारत’ के संदेश के साथ पीपल के पेड़ के पास योग आसन किए। उसके बाद करीब 180 स्वयं सेवकों ने हाथों में गलीचा बैग लेकर सुखना झील की सीढ़ियों के नीचे के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। एनएसएस सेल के स्टेट लाइजनिंग ऑफिसर डा. नेमीचंद और क्षेत्रीय निदेशक हरजिंदर कौर भी उपस्थित थीं।
Advertisement
Advertisement