For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी में योग सेमिनार आयोजित

08:55 AM Jun 17, 2025 IST
एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी में योग सेमिनार आयोजित
कैथल स्थित एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी में दीप प्रज्वलित कर सेमिनार शुरू करते मुख्य अतिथि। -हप्र
Advertisement

कैथल, 16 जून (हप्र)
जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग कैथल के संयुक्त तत्वावधान में तथा एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी के विशेष सहयोग से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग सेमिनार का आयोजन किया गया।
इसमें जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शकुंतला दहिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव दहिया, योग विभाग की डीन डॉ. पवित्रा देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। योग विशेषज्ञ डॉ. एचएस हुड्डा ने अपने व्याख्यान में कहा कि आधुनिक जीवन में तनाव तथा ऑयली भोजन के नियमित सेवन से दिल की बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। योग की क्रियाओं से दिल को मजबूत बनाया जा सकता है। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजलि श्योकंद ने बताया कि आयुर्वेद एवं योग को जीवन में अपनाने से जीवन को आरोग्य बनाया जा सकता है। यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि पतंजलि ऋषि के अष्टांग योग के बारे में विस्तृत रूप से बताया। एएमओ चौशाला डॉ. मिनी राठी ने आयुर्वेद पंचकर्म एवं योग की विभिन्न रोगों की चिकित्सा के बारे में जानकारी दी। डॉ. शकुंतला दहिया ने कहा कि योग एक प्राचीन अभ्यास है जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देता है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि मानसिक शांति और भावनात्मक स्थिरता भी प्रदान करता है। अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान आदि योग क्रियाएं हार्मोन को बैलेंस करने में मददगार है। इस अवसर पर आयुष विभाग की जिला योग कॉर्डिनेटर डॉ राजेन्द्र कुमार, योग विशेषज्ञ डॉ. एचएस हुड्डा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजलि श्योकंद, डॉ. एकता चहल, डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. राजीव पाल आदि स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement