मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘योग से मानसिक तनाव एवं विभिन्न रोगों से मिलती है मुक्ति’

08:41 AM May 31, 2024 IST
सीवन में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते प्रशिक्षु। -निस

सीवन, 30 मई (निस)
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला प्रशासन कैथल एवं आयुष विभाग कैथल द्वारा 21 जून योग दिवस के दिन पूरे विश्व भर में किए जाने वाले योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण का कार्य डॉ. प्रतिभा भाटिया जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के निर्देशन आरंभ हो चुका है।
इस योग शिविर में योग विशेषज्ञ एवं 39 आयुष योग सहायकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 29 से 31 मई तक चलने वाले तीन दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन जिला भर के सभी शारीरिक प्रवक्ता एवं शारीरिक शिक्षा अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिक्षा विभाग के पीटीआई एवं डीपीई ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में उन्हें योग के लाभ के बारे में विशेष रूप से जानकारी मिल रही है कि हम किस प्रकार से स्कूल में बच्चों को योग के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बना सकते हैं।
सीवन में चल रहे योग प्रोटोकोल प्रशिक्षण शिविर में पवन कुमार एवं सतविंदर, सत्यवान, सुनील कुमार दयोरा आयुष योग सहायक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. प्रतिभा भाटिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की तरफ से पूर्ण सहयोग मिल रहा है।

Advertisement

Advertisement