योग स्वस्थ जीवन का सबसे मजबूत आधार : आर्य
जींद, 5 अप्रैल (हप्र)
गुरुद्वारा सिंह सभा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व माता चन्नन देवी आर्य कन्या गुरुकुल द्वारा आयोजत 10 दिवसीय योग शिविर का शनिवार को समापन हो गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कमलजीत ग्रेवाल, अशोक छिब्बर, जसबीर सिंह व अन्य साधकों को संबोधित करते हुए योगाचार्य सूर्यदेव ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन का सबसे मजबूत आधार है। देश में लाखों बीमार व निराश लोगों को योग व प्राणायाम से नया जीवन मिला है। अमेरिका जैसे विकासशील देशों में दवाओं व नशे पर लाखों लोग बहुत भारी खर्च करते थे, लेकिन अब भारतीय योग पद्धति को अपना कर लाखों लोग दवाओं व नशे से मुक्त हो चुके हैं। महिला कोच अंजू देवी ने कहा कि योग रोगों को दूर भगाने का सुलभ साधन है। जो नियमित रूप से योग करते हैं, उनको डाक्टरों के यहां जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। माता चन्नन देवी आर्य कन्या गुरुकुल प्रधानाचार्य ज्योति आर्य व अशोक छिब्बर ने कहा कि आज मनुष्य तरह-तरह की बीमारियों से ग्रस्त है, जिसका प्रमुख कारण बदल रहा खानपान है।