मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शांति सद्भावना, सामंजस्य का जनक है योग : डा. आर्य

08:05 AM Jul 03, 2024 IST
Advertisement

नारनौल 2, जुलाई (निस)
हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉक्टर जयदीप आर्य ने जिला की योग व्यायामशालाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि योग के माध्यम से ही हम मानव समाज में शांति सद्भावना एवं सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रत्येक जिले के अधिकांश गांवों में योग एवं व्यायामशालाओं का निर्माण करवा कर आमजन को योग से जोड़ने के लिए योग सहायकों के माध्यम से प्रतिदिन योग सत्र का आयोजन करवा रही है। गौरतलब है कि महेंद्रगढ़ जिले के गांवों सैदअलीपुर, दताल, इस्लामपुरा, दनचौली, ताजीपुर एवं नांवा में नई योग व्यायामशालाओं का निर्माण होना है। इनकी प्रगति की जानकारी लेने के लिए ही चेयरमैन ने जिले का दौरा किया। इस दौरान डाॅ. जयदीप आर्य ने बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल का भी दौरा कर पंचकर्म चिकित्सा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement