For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए योग सर्वाेत्तम विधि : जेपी दलाल

09:32 AM Jun 22, 2024 IST
शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए योग सर्वाेत्तम विधि   जेपी दलाल
भिवानी में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास करते वित्त मंत्री जेपी दलाल। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 21 जून (हप्र)
वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि योग मानव जीवन के लिए सर्वोत्तम विधि है इससे शरीर का सर्वांगीण विकास होता है। विश्व के विकसित देश भी भारत की योग पद्धति को अपना रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने 6500 गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं स्थापित करने का निर्णय लिया हुआ है। वित्त मंत्री दलाल स्थानीय भीम खेल परिसर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपस्थित योग प्रेमियों को संबोधित कर रहे थे।
वित्त मंत्री ने कहा कि योग दिवस मनाने का श्रेय हमारे कर्म योगी एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। उन्होंने सदियों से भारत की पहचान रही इस विद्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुनर्स्थापित किया है।

9 योगाशालाओं का शुभारंभ

योग दिवस पर जिला के गांव सुंगरपुर, टिटानी, जैनावास, अलखपुरा, इंदीवाली, खानक, खरकडी सोहन, बागनवाला व देवराला में करीब तीन करोड़ रुपए की लागत से तैयार योगाशालाओं एवं व्यायामशालाओं का वित्त मंत्री जेपी दलाल ने शुभारंम्भ किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×