मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वस्थ व सुखी जीवन का आधार है योग

06:35 AM May 30, 2024 IST
चंडीगढ़ में बुधवार को राजकीय योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि।

अरुण नैथानी/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 29 मई
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय चंडीगढ़ के तत्वावधान में राष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित की गई। कार्यक्रम के प्रात: कालीन सत्र में योग प्रोटोकॉल का सामूहिक अभ्यास कराया गया। जिसमें योग विशेषज्ञों ने इस प्राच्य विद्या का जीवन में अनुपालन करने का आह्वान किया। साथ ही योग को स्वस्थ व सुखी जीवन का आधार बताया। राजकीय योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय सेक्टर 23 में आयोजित इस कार्यक्रम में आयुष विभाग चंडीगढ़ के डायरेक्टर अखिल कुमार मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में आयुष विभाग की मंजूश्री गेस्ट ऑफ ऑनर रहीं। इन मौके पर योग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह ने योग दिवस की श्रृंखला में आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस योग प्रोटोकॉल अभ्यास कार्यक्रम में ट्राइसिटी के पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भागेदारी की। इस मौके पर योग को विभिन्न रोगों में कारगर उपचार बताया गया। साथ ही बताया गया कि गर्मी के दौरान वोट डालने जाते वक्त मतदाता किन बातों का ध्यान रखें। योग की इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस में मुख्य वक्ताओं में पतंजलि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ. जी.डी. शर्मा, डॉ. गिरीश झा (यूएसए) डॉ. भरत सिंह व योग विभाग हिमाचल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्यप्रकाश पाठक ने योग के विभिन्न आयामों पर विचार साझा किए। डॉ. पाठक ने वैदिक विज्ञान की पृष्ठभूमि पर व्याख्यान दिया । कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत शिक्षक डॉ. गुणानिधि शर्मा व छात्राओं द्वारा भारतीय वैदिक वंदना, भजन व मंत्रोचारण के साथ की गई। इस मौके पर योग के छात्र-छात्राओं द्वारा एडवांस योगासनों की मोहक प्रस्तुति की गई। मंच का संचालन कार्यक्रम सचिव डॉ. अनुपमा कौशल व सर्घी कोहली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला व मोहली में सक्रिय विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों से जुड़े योग शिक्षकों, चिकित्सकों, योगसाधकों व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए।

Advertisement

Advertisement