For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

योग सिर्फ अभ्यास नहीं, जीवन जीने की कला: पार्षद संतोष

08:26 AM Jul 04, 2025 IST
योग सिर्फ अभ्यास नहीं  जीवन जीने की कला  पार्षद संतोष
बद्दी की पार्षद संतोष कुमारी हरिओम योगा सोसाइटी के अध्यक्ष डाक्टर श्रीकांत शर्मा को पुरस्कार समारोह में स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुईं।
Advertisement

बीबीएन, 3 जुलाई (निस)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य योग समारोह में कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान देने वाले व्यक्तियों को ‘योग साधक गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार उन सभी साधकों, आयोजकों और सेवाभावी व्यक्तियों को दिया गया जिन्होंने योग दिवस के आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई । समारोह में किशोर योगा एकेडमी के संचालक योगाचार्य डा. किशोर ठाकुर और श्री हरिओम योगा सोसाइटी के अध्यक्ष डाक्टर श्रीकांत शर्मा तथा बद्दी की पार्षद संतोष कुमारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि योग सिर्फ एक अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है । जो लोग इस मिशन में सहयोग करते हैं, वे सच्चे समाज सेवक हैं । पुरस्कार समारोह में स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से उन योग साधकों को भी सराहा गया जिन्होंने योग शिविरों में निःस्वार्थ सेवा दी और लोगों को योग से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई । कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित लोगों ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि वे योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे ।
इन्हें मिला योग साधक गौरव पुरस्कार : कार्यक्रम में सहयोगकर्ता राजकुमार कुंडलस, शकुन्तला कुंडलस, राजेश मिश्रा, बलजीत सिंह, मनोज कुमार, अमृता सिंह, संजीव ठाकुर को स्मृति चिन्ह तथा जसवंत सिंह, शंकर लाल, कमलेश कुमार, सिंपल कुमार, अर्पणा ठाकुर, कमलदेव शर्मा, जशोदा देवी, सोनिया गुप्ता, सत्यदेव सिंह, अर्चना मिश्रा, रितू अग्रवाल, योगराज भाटिया, यशकर नाग, बिपीन सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement