मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अच्छी सेहत के लिए योग जरूरी : धनखड़

11:17 AM Jun 22, 2025 IST
झज्जर में योग दिवस पर योग करते ओमप्रकाश धनखड़। -हप्र

झज्जर, 21 जून (हप्र)
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की सेवा का दायित्व संभालते ही योग को पूरी दुनिया में पहुंचाने का संकल्प लिया और उसे पूरा किया। आज पूरी दुनिया योग कर रही है। योग मानसिक सेहत के साथ साथ शारीरिक सेहत के लिए जरूरी है। वह शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान देवरखाना में आयोजित योग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होगा तो राष्ट्र की सेहत भी अच्छी होगी। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी जी एक बात कहते हैं कि नाम, शोहरत, धन आदि विरासत में मिल सकता है, लेकिन अच्छी सेहत कमानी पड़ती है। अच्छी सेहत के लिए योग जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम बादली सतीश यादव, एसीपी डॉ. प्रणव, सहायक निदेशक केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान देवरखाना डॉ. सुरेंद्र सिंधु, तहसीलदार अजय सैनी, बीडीपीओ उमेद सिंह, डॉ. सुधीर कुमार, अमित गुभाना, महाबीर पेलपा, बसंत सुहरा, विनोद बाढ़सा, भूपेंद्र यादव, सीमा लाडपुर, अनिल शाहपुर, विजय पाल बादली, चरण सिंह, प्रधान इंद्रजीत मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement