For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

योग भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा : नवीन गोयल

07:01 AM Aug 13, 2024 IST
योग भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा   नवीन गोयल
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में सोमवार को भाजपा नेता नवीन गोयल चौथी जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर प्रतिभागियों के साथ। -हप्र

गुरुग्राम, 12 अगस्त (हप्र)
व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में चौथी जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। यह चैंपियनशिप गुरुग्राम यूनिवर्सिटी और डिस्ट्रिक्ट योगासन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान व हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की गई।
अपने संबोधन में नवीन गोयल ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। स्वस्थ जीवनशैली के लिए हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इस कहावत को याद रखना चाहिए कि योग भगाए रोग। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है।
इस अवसर पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से रजिस्ट्रार डा. राजीव कुमार सिंह, डा. मीनाक्षी, डा. योगी, एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव देवेंद्र भारद्वाज, कोषाध्यक्ष कैलाश शर्मा, टेक्निकल सचिव सीमा यादव, आर्गेनाइजर सचिव अजीत सोलंकी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी जगदीश यादव, समाजसेवी एवं भाजपा नेता सज्जन यादव, मंजू शर्मा, सुशीला यादव, लक्ष्मी मेहरा, ओमप्रकाश यादव समेेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×