For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्वस्थ शरीर के लिए योग, शुद्ध वातावरण के लिए करें वृक्षारोपण : बोधराज सीकरी

01:36 PM Jun 20, 2023 IST
स्वस्थ शरीर के लिए योग  शुद्ध वातावरण के लिए करें वृक्षारोपण   बोधराज  सीकरी
Advertisement

गुरुग्राम, 19 जून (हप्र)

ओम योग संस्थान ट्रस्ट शाखा, पंजाबी बिरादरी महा संगठन, जीएवी स्कूल समूह के संयुक्त तत्वावधान में जीवीए इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-7 एक्सटेंशन के प्रांगण में 5वेें दिन योग शिविर जारी रहा। वर्षा के बावजूद योग साधकों की भीड़ रही। इस अवसर पर पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने पर्यावरण के महत्व पर आध्यात्मिक दृष्टि कौन से प्रकाश डाला।

Advertisement

उन्होंने बताया कि संपूर्ण विश्व आज ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है। इससे बचने के लिए हम सबको अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करने की जरूरत है। जिससे एक तरफ जहां ग्लोबल वार्मिंग से छुटकारा मिलेगा वहीं, वर्षा समय पर व सही मात्रा में होने से भूजल का स्तर भी ठीक बना रहेगा।

मुख्य अतिथि सीपी कला रामचंद्रन ने कहा कि बरसात में भी लोगों का योग करने के लिए आना उनका योग के प्रति समर्पण भाव को दिखाता है। विशिष्ट अतिथि गिरिराज (ध्यानचंद अवॉर्डी) डिप्टी डायरेक्टर, युवा मामले एवं खेल विभाग का भी स्वागत किया गया।

Advertisement

योग शिविर में वर्षा के कारण मंच पर ही योगीराज ने आए हुए सभी योग साधकों का उत्साहवर्धन करते हुए संगीत की धुनों के साथ पहले अनुलोम विलोम प्राणायाम शीतली, सीत्कारी, उज्जायी एवं भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया। स्वरचित गीत के साथ उन्होंने कपालभाति, अग्निसार क्रिया का अभ्यास भी करवाया।

मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन का स्वागत पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी, रमेश मुंजाल, ओपी कालरा, सुरेंद्र खुल्लर, यदुवंश चुग, एमके कुमार, रामलाल ग्रोवर, अनिल कुमार, रमेश कुमार, ज्योत्सना बजाज, ज्योति वर्मा और अन्य ने पौधा, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट करके किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×