स्कूल में योग फिटनेस कैंप
06:51 AM Jun 04, 2025 IST
Advertisement
मनीमाजरा, 3 जून (हप्र)
मनीमाजरा के पॉकेट 1 स्थित सरकारी मॉडल हाई स्कूल में योग प्रशिक्षक मंजू पन्नू के नेतृत्व में योग फिटनेस कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन को प्रधानाध्यापिका पूजा शर्मा और स्कूल काउंसलर मेनका चौहान का सहयोग मिला। कैंप के दौरान मंजू पन्नू ने छात्रों को योग के लाभों के बारे में बताया और भ्रामरी प्राणायाम जैसे अभ्यासों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे यह विशेष श्वास तकनीक बेहतर स्वास्थ्य में योगदान दे सकती है और बच्चों को नशीली दवाओं के सेवन से दूर रखने में सहायता कर सकती है। काउंसलर मेनका चौहान ने छात्रों को प्रेरणादायी उदाहरण ‘छह बार गिरो, सात बार खड़े हो जाओ’ के साथ प्रोत्साहित किया। बच्चों को बताया कि जीवन में कई बार निराशाएं और असफलताएं आती हैं।
Advertisement
Advertisement