मीडियाकर्मियों के लिए लगाया योग शिविर
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : चंडीगढ़ के मीडिया कर्मी प्रेस क्लब प्रांगण में योगमय जीवन का हिस्सा बन रहे हैं। इस दो सप्ताह के शिविर में योग का प्रशिक्षण दे रहे आचार्य बलविंदर ने कहा कि आज के आपाधापी के युग में जब हमारी दिनचर्या बदली है, खानपान दूषित है और हवा प्रदूषित है, योगमय जीवन हमारे स्वास्थ्य की गारंटी है। खासकर मीडियाकर्मी जो लगातार तरह-तरह के दबाव व देर रात तक श्रम करते हैं, उनके लिये योग वरदान है। ढाई दशक से प्रेस क्लब में योग सिखा रहे आचार्य बलविंदर इस मौके पर योगमय जीवन शैली पर बल दिया। सेक्टर-27 स्थित प्रेस क्लब परिसर में आयोजित शिविर में प्रेस क्लब के प्रेसिडेंट सौरभ दुग्गल ने कहा कि समाचार संकलन व सृजन से जुड़े मीडियाकर्मियों को योग को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। इससे कई तरह के तनाव व देर रात तक काम करने से उपजे रोगों से बचाव हो सकता है। उन्होंने योग दिवस 21 जून को शिविर समापन पर विशेष आयोजन की बात कही।