योग से मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है : लक्ष्मण यादव
11:06 AM Jun 22, 2025 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 21 जून (हप्र)
रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल व अन्य खंडों में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के थीम और हरियाणा को योग युक्त-नशा मुक्त के संकल्प के साथ मनाया गया। रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव ने डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा की मौजूदगी में योग दिवस महोत्सव का शुभारंभ किया। बावल में विधायक डा. कृष्ण कुमार ने योग शिविर का शुभारंभ किया और साधकों के साथ योग भी किया। लक्ष्मण यादव ने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा का एक ऐसा मंत्र है, जो स्वस्थ काया के साथ ही हमको स्वस्थ मस्तिष्क भी प्रदान करता है। इस अवसर पर हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेन्द्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement