For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिलों पर राज कर गए कल के कलाकार

08:51 AM Nov 08, 2023 IST
दिलों पर राज कर गए कल के कलाकार
भिवानी के बिट्स इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 7 नवंबर (हप्र)
स्थानीय बिट्स इंटरनेशनल स्कूल में ‘कल के कलाकार मेगा ऑडिशन’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन माउंटेन स्कूल्स ऑर्गेनाइजेशन व कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता पवन कौशिक एवं घनश्याम शर्मा रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तौर पर सुदेश गर्ग समाजसेवी, कार्यक्रम अध्यक्ष सोम प्रकाश बिट्स इंटरनेशनल स्कूल ने शिरकत की। कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना व गुरु वंदना से हुआ। इसकी प्रस्तुति दुर्गा देवी की छात्राओं द्वारा दी गई। कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। शो में जूनियर सोलो डांस के 5 कलाकार सिनियर सोलो डांस के 5 कलाकार, गायन में जूनियर के 3 कलाकार तथा सेमीफाइनल में 3 कलाकार तथा ग्रुप डांस के 2 कलाकारो का सेमीफाइनल के लिए चयन किया गया।
मुख्य अतिथि सुदेश गर्ग ने कहा की इन कलाकारों की प्रस्तुति दिल छूने वाली थी। कार्यक्रम अध्यक्ष सोम प्रकाश ने कहा कि नृत्य व गायन के हमारे इष्ट देव महादेव तथा भगवान श्रीकृष्ण भी प्रेमी थे। उन्होंने कहा कि आज का समय शिक्षा, नृत्य, खेल जगत, चित्रकारी, गायन और विज्ञान का है। श्रीराम समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि व्यक्ति के अस्तित्व की पहचान उनकी कला से ही होती है। कार्यक्रम में शंकर लाल, राजकुमार गोयल, चारू मेहता, प्रदीप, सुनील रहेजा आदि सम्मिलित हुए। जज के रूप में बसंत शर्मा, नैना कौशिक, पृथ्वी सैनी, आनन्द कुमार, ज्ञानेन्द्र शर्मा, मुकेश वत्स रहें। कल के कलाकार के सदस्य वर्षा जांगड़ा, रेवन्त कौशिक, तनुज, अजय जागंड़ा भी उपस्थित हुए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement