मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ईस्माइला 9बी की अवैध कालोनी पर चला पीला पंजा, पुलिस बल रहा तैनात

10:40 AM May 07, 2025 IST
गांव ईस्माइला में अवैध कालोनी में किए गए निर्माण को तोड़ती जेसीबी मशीन। -निस

रोहतक, 6 मई (निस)
जिले में अवैध कालोनियों में किए जा रहे निर्माण कार्याें को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। लगातार विशेष अभियान चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम गांव ईस्माइला 9बी में पहुंची और वहां विकसित की जा रही अवैध कालोनी में किए गए निर्माण कार्य को जेसीबी से तोड़ा गया। जिला प्रशासन द्वारा लगभग 27.5 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया। जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कारवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि जिले में अवैध कालोनियां किसी कीमत पर पनपने नहीं दी जाएगी और इसके लिए अभियान भी चलाया गया है, जिसके तहत अवैध कालोनियों में निर्माण कार्याे को तोड़ा जा रहा है।
जिले में 86 अवैध कालोनी चयनित कर रखी हैं। साथ ही उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया कि वे अवैध कॉलोनी/ निर्माण में जीवन की जमा पूंजी को निवेश न करें।

Advertisement

Advertisement