पेयजल लाइन में बाधा बनी 12 दुकानों पर चला पीला पंजा
डबवाली, 15 मई (निस)
गांव गंगा में बुधवार को हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक पेयजल पाइप लाइन बिछाने में आड़े आ रहे नाजायज कब्जों पर प्रशासन ने कार्रवाई की।
इसके तहत तीन जेसीबी से सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में लगभग 12 दुकानों पर पीला पंजा चलाया गया। बुधवार को कुछ लोगों द्वारा कब्जा कार्रवाई के विरोध की कोशिश पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
हाईकोर्ट के निर्णय के बावजूद कब्जों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर मंगलवार देर शाम से गांव में ग्रामीण धरने पर बैठे हुए थे। उक्त कब्जों के चलते महाग्राम योजना के अंतर्गत मोड़ी नहर से जल घर तक 3 किलोमीटर लंबी पेयजल पाइप लाइन का टेंडर होने के बाद भी निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था। बता दें कि उक्त कब्ज़े का विवाद स्थानीय न्यायालय से पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंचा। गत 20 अप्रैल को हाईकोर्ट ने कब्जाधारियों के केस को खारिज कर दिया था।