मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ड्रग तस्कर प्रवीण रानी उर्फ रवीना के घर पर चला पीला पंजा

08:33 AM Jun 30, 2025 IST
महिला नशा तस्कर के घर पर चलता प्रशासन का पीला पंजा।-निस

अबोहर, 29 जून (निस)
जिला पुलिस प्रमुख गुरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत रविवार को थाना अरनीवाला के तहत गांव टाहलीवाला बोदला में महिला नशा तस्कर प्रवीण रानी उर्फ रवीना पुत्री चिमन लाल के मकान को बुलडोजर से गिरा दिया गया। वन विभाग की जगह में मकान बनाकर रहने वाली यह महिला लम्बे समय से नशा तस्करी के अवैध धंधे में संलिप्त थी जिसके खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज हैं। जिला पुलिस प्रमुख गुरमीत सिंह ने बताया कि प्रवीण रानी के खिलाफ थाना अरनीवाला में कई मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि यह नशा बेचने और चोरी का माल रखने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल है। वहीं इसने सड़क किनारे वन विभाग की जमीन पर कब्जा करके अपना मकान बनाया हुआ था। इस बारे में वन विभाग की ओर से भी कई शिकायतें मिलीं। इसके आधार पर प्रवीण रानी को यह नाजायज कब्जा हटाने के आदेश दिए गए। लेकिन उसने प्रशासन के आदेशों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसी के चलते आज सिविल प्रशासन की मांग पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस महिला नशा तस्कर के अवैध रूप से बनाए गए मकान को गिराने की कार्रवाई की।

Advertisement

Advertisement