अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
करनाल, 10 जनवरी (हप्र)
शहर इंद्री के आसपास 4 अलग-अलग जगहों पर करीब 15 एकड़ में अवैध कॉलोनियों को काटा जा रहा था। अवैध कॉलोनियों में कच्ची सड़कों सहित अन्य निर्माण को तोड़ा गया। तोडफ़ोड़ कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा।
जिला योजनाकार ने बताया कि करनाल जिला के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में 4 अलग-अलग जगहों पर अवैध कॉलोनियों को काटा जा रहा था। जिनके ऊपर कार्रवाई की गई, कार्रवाई के लिए एसडीओ पंचायती राज को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। अवैध कॉलोनियों में मटक माजरी गांव में ब्याना मोड के पास करीब 4 एकड़ में काटी जा रही थी। दूसरी कॉलोनी भी 3 एकड़ में मटक माजरी गांव में काटी जा रही थी। तीसरी कॉलोनी मटक माजरी गांव बाईपास रोड के नजदीक 4 एकड़ में काटी जा रही थी। चौथी अवैध कॉलोनी गुढ़ा गांव में 4 एकड़ में काटी जा रही थी। सभी अवैध कॉलोनियों में कच्ची सड़कों को तोड़ा गया। उन्होंने लोगों से अपील कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदें ओर न ही कोई निर्माण करें, अगर ऐसा करेंगे को तोड़फोड़ पूर्ण कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इन्द्री (निस) : शहर में मुरादगढ़ मोड़ पर कई एकड़ में बन रही एक नई अवैध कालोनी में सुबह डीटीपी की टीम जेसीबी मशीन व पुलिस दलबल के साथ पहुंची और कालोनी में बनी कच्ची सड़कों पर पीला पंजा चलाकर तोड़फोड़ की गई।
डीटीपी सतीश कुमार ने बताया कि कालोनी मालिक को पहले नोटिस दिया गया था। अब इस अवैध कालोनी पर कार्रवाई की जा रही है। कुछ अन्य कालोनियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।