मिलेनियम सिटी में अवैध कालोनियाें पर चला पीला पंजा
गुरुग्राम, 17 जुलाई (हप्र)
मिलेनियम सिटी में इन दिनों भू-माफिया काफी सक्रिय है। शहर में ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर किराया वसूलन रहे हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में अवैध कॅलोनी विकसित कर रहे हैं। डीटीपी विभाग ने लाखूवास और सोहना में अवैध रूप से पनप रही तीन कॉलोनियों में अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलाया। 10 एकड़ में विकसित हो रही कॉलोनियों छह मकान की डीपीसी और 400 मीटर सड़क को मलबे में तब्दील कर दिया। सोहना में अवैध रूप से तीन-तीन एकड़ में दो कॉलोनियां काटी जा रही थीं। कॉलोनियां सोहना-पलवल और सोहना-नूंह रोड पर थी। छह निर्माणाधीन मकान और आठ डीपीसी को मलबे में मिलाया गया।
जीएमडीए की टीम द्वारा डिवाइडिंग रोड 50/51 और 50/57 के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से बनाए गए आठ रास्तों को भी बंद करवाया गया। सर्विस रोड पर निर्बाध आवाजाही के लिए चार जगह हुए अतिक्रमण को हटाया गया। इनमें 12 झुग्गी झोपड़ी (झुग्गी), 6 कबाड़ी (कबाडी), 8 चाय की दुकानें (पनवाड़ी), 3 सुरक्षा कक्ष और 20 अस्थायी दुकानें शामिल हैं। अतिक्रमण के कारण सर्विस रोड बंद होने से सेक्टर रोड पर करीब 10 साल से भारी ट्रैफिक जाम हो रहा था। सभी पर कड़ी नजर रखते हुए पहले ही नोटिस जारी कर बुधवार को अभियान के दौरान इन्हें हटवाने की कार्रवाई की गयी। डीटीपी आरएस बाठ ने बताया कि ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड को साफ करने के लिए विभाग कार्रवाई जारी रखेगा।