पलवल में पांच अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
पलवल, 22 अप्रैल (हप्र)
जिला नगर योजना विभाग का पीला पंजा यहां अवैध कॉलोनियों पर जमकर चला। यहां जिला सचिवालय के पास धौलागढ़ गांव और पलवल शहर में कुल 15 एकड़ कृषि भूमि पर बन रही पांच अवैध कॉलोनियों में जमकर तोड़ोड़ की गई। डीटीपी विभाग ने इन कॉलोनियों में 65 डीपीसी और 20 बाउंड्रीवॉल समेत कई निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त कर दिया। तोड़फोड़ की इस बड़ी कार्रवाई के दौरान काफी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। इन कॉलोनियों में प्लाट लेने वाले लोगों ने हल्का विरोध भी किया लेकिन उनकी एक न सुनी गई।
जिला नगर योजनाकार अनिल मलिक ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई और सख्त की जाएगी। विभाग ने सभी अवैध कॉलोनियों में चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भू-माफियाओं के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों में सरकारी सुविधाएं नहीं मिलतीं। कोई भी निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लेनी जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध कॉलोनियों में बने निर्माण को कभी भी गिराया जा सकता है।