लाडवा के गांव बन में 2 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
07:39 AM Mar 13, 2025 IST
Advertisement
लाडवा, 12 मार्च (निस)
जिला नगर योजनाकार की टीम ने लाडवा के गांव बन में लगभग 5.2 एकड़ में बन रही दो अवैध कॉलोनियों में जिला प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जिला नगर योजनाकार अधिकारी विक्रम कुमार ने कहा कि उपायुक्त के आदेशानुसार एसडीओ विकास शर्मा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ डीटीपी की टीम ने राजस्व संपदा लाडवा के गांव बन में लगभग 5.2 एकड़ में पनप रही 2 अवैध कॉलोनियों में कच्ची सड़कों, डीपीसी व कंट्रोल एरिया में एक अवैध निर्माण को पीले पंजे से हटाया गया।
Advertisement
Advertisement