शहर में पनप रही 5 अवैध कॉलोनियों में चला पीला पंजा
करनाल,15 मार्च (हप्र)
शहर के विभिन्न हिस्सों में गुपचुप तरीके से पनप रही 5 अवैध कॉलोनियों में को जिला योजनाकार द्वारा पीला पंजा चलवाकर ध्वस्त किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ताकि कोई विरोध न कर सके।
जिला योजनाकार ने कहा कि सुबह अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ कार्रवाई शुरू की, जो शाम तक चलती रही। उन्होंने कहा कि पहली अवैध कालौनी जो कि लगभग 3 एकड़ में मंगल कॉलोनी पार्ट 2 के पीछे काटी जा रही थी। इस अवैध कॉलोनी में 15 डीपीसी एक निर्माणाधीन मकान व टाइल्स से बनी सभी पक्की सडक़ों को ध्वस्त किया गया है। इस कॉलोनी में कोई सीवर लाइन नहीं थी। दूसरी अवैध कालोगी जो कि लगभग 3 एकड़ में पहली अवैध कालोनी में सामने मंगल कालोनी पार्ट-2 के पीछे काटी जा रही थी, कॉलोनी में कच्ची सडक़ों को धवस्त किया गया है। इस कॉलोनी में कोई भी सीवर ओर निर्माण नहीं था। तीसरी अवैध कालौनी जो कि लगभग 4.5 एकड़ में रामदेव कॉलोनी पार्ट-2 के पीछे काटी जा रही थी। इस कॉलोनी में चार डीपीसी को तोड़ा गया, इस कॉलोनी में भी सीवरेज ओर निर्माण नहीं था। चौथी अवैध कालौनी जो कि लगभग 2.5 एकड़ में रामदेव कॉलोनी पार्ट-2 के पीछे ही काटी जा रही थी। इस अवैध कॉलोनी में 4 डीपीसी सहित सभी कच्ची सडक़ों को धवस्त किया गया, कॉलोनी में सीवर नहीं था। पांचवी अवैध कॉलोनी गिरड़े वाले पीर के पीछे शर्मा राइस मिल में काटी जा रही थी। इस अवैध कॉलोनी में 4 डीपीसी सहित सभी पक्की सड़कों ओर सीवरेज नेटवर्क को
तोड़ा गया।