मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हयातपुर, साढराणा में अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

09:06 AM Jan 03, 2024 IST
गुरुग्राम के हयातपुर में मंगलवार को अवैध कालोनी को ध्वस्त करती डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम। -हप्र

गुरुग्राम, 2 जनवरी (हप्र)
डीटीपी इंफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को सेक्टर-10ए थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मिट्टी में मिला दिया। कार्रवाई के दौरान लोग मौके पर एकत्र हो गए, जिन्हें दोबारा अवैध कॉलोनी में निर्माण न करने के लिए कहा गया है।
डीटीपी सुमित मलिक ने बताया कि हयातपुर में चार एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। यहां 2 बाउंड्रीवाल व रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। टीम ने यहां 7 एकड़ में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। यहां 27 बाउंड्रीवाल सहित रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।
टीम ने तीसरी कार्रवाई गांव साढराणा में की। यहां चार एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यह अवैध कॉलोनी प्रारंभिक चरण में थी जिसमें रोड नेटवर्क बनाया गया था जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर दिनेश कुमार, जेई नवीन, बिजली निगम के लाइनमैन सहित भारी पुलिसबल मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement