मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कल से भारी बारिश का येलो अलर्ट

03:52 PM Jul 05, 2022 IST

रोहतक, 4 जुलाई (निस)

Advertisement

मौसम विभाग ने 6 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश होने को लेकर सरकार को चेताया है। विभाग ने हिसार, सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल, करनाल, युमनानगर सहित प्रदेश के 8 से 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि 6 से 8 जुलाई के बीच एनसीआर क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना बन रही है।

इस अलर्ट के बाद प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को इस बारे में निर्देश जारी किये हैं। रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि सभी विभाग एक टीम की तरह कार्य करें, ताकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। डीसी ने कैंप हाउस में सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, नगर निगम तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश होने की स्थिति में तुरंत जल निकासी का कार्य शुरू करवाना सुनिश्चित किया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई पम्प हाउसों पर सभी आवश्यक संसाधन जुटाने को

Advertisement

कहा गया है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थाई पम्प हाउसों पर 5 जुलाई तक बिजली कनेक्शन जारी करें। उपायुक्त ने चेताया कि लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

हिसार के उपायुक्त ने एक पत्र जारी कर अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है।

Advertisement
Tags :
अलर्टबारिश