For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मंडी जिला में फ्लैश फ्लड का येलो अलर्ट

09:10 AM Jul 24, 2024 IST
मंडी जिला में फ्लैश फ्लड का येलो अलर्ट
Advertisement

मंडी, 23 जुलाई (निस)
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने मौसम विभाग द्वारा जिला मंडी के कुछ क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड आने का येलो अलर्ट जारी होने पर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने 24 और 26 जुलाई मंडी जिला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 23 और 25 जुलाई को हल्की से दरम्यानी वर्षा होने का अनुमान बताया है। फ्लैश फ्लड आने की चेतावनी के मद्देनजर उन्होंने 24 और 26 जुलाई को जिला के आम नागरिकों और बाहर से आने वाले पर्यटकों से नदी-नालों, भूस्खलन वाले क्षेत्रों तथा अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से परहेज करने एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है। उन्होंने इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटने से बचाव के लिए सभी पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें।

आपात स्थिति में सहायता के लिए जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने फ्लैश फ्लड या अन्य किसी आपदा की स्थिति में सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। उपमंडल स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूमों से आपदा की स्थिति सहायता के लिए इन हेल्पलाइन नम्बरों के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। कन्ट्रोल रूम में स्थापित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोटली उपमंडल में स्थापित कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नम्बर 9317207035, बाली चौकी का 9317207037, थुनाग का 9317207038, बल्ह का 9317207039, पधर का 9317207040, धर्मपुर का 9317207041, सुंदरनगर का 9317207042, करसोग का 9317207043, जोगिंद्रनगर का 9317207044, सरकाघाट का 9317207046 और गोहर का 9317207047 है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×