देश की मिली-जुली संस्कृति के पक्षधर थे येचुरी : मौला
रोहतक, 22 अक्तूबर (हप्र)
पूर्व सांसद हन्नान मौला ने कहा कि कामरेड सीताराम येचुरी देश की मिली-जुली संस्कृति और नागरिक अधिकारों के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने इंडिया ब्लॉक जैसी राजनीतिक पालेबंदी के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जनपक्षीय मुद्दों को राजनीति में स्थापित किया। हन्नान मौला मंगलवार को जसबीर स्मारक में आयोजित स्मृति व्याख्यान में बोल रहे थे।
सीपीआई (मार्क्सवादी) के महासचिव येचुरी का 12 सितंबर को 72 वर्ष की आयु में निधन हुआ, जो वामपंथी आंदोलन के एक महत्वपूर्ण नेता थे। उन्होंने अपनी वैज्ञानिक सोच और सेवा भाव के सिद्धांतों के तहत अपने पार्थिव शरीर को शोध के लिए एम्स को दान किया। इंद्रजीत सिंह ने अध्यक्षीय टिप्पणी में कहा कि येचुरी के निधन से न केवल सीपीआई (एम) बल्कि वामपंथी और धर्मनिरपेक्ष आंदोलन को भी धक्का लगा है। व्याख्यान में कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।